November 20, 2024

अब घर बैठे किसान प्राप्त कर सकते है भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां

नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील कार्यालय के चक्कर
जिले के सभी लोकसेवा केन्द्रों पर समारोहपूर्वक योजना का शुभारम्भ हुआ

 

रतलाम,11 सितंबर( इ खबर टुडे)। प्रदेश के चयनित 21 जिले में शामिल रतलाम जिले में भी 11 सितम्बर से किसानों को घर बैठे भू-अभिलेख प्रतिलिपियां प्राप्त करने की सुविधा मिल गई है। साथ ही लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से भी प्रतिलिपियां मिलने लगी है।

जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर 11 सितम्बर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेब जीआईएस साफ्टवेयर से भू-अभिलेख प्रतिलिपियां प्रदाय करने के कार्य का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया।

रतलाम लोक सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम रतलाम ग्रामीण प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शासन द्वारा भू-अभिलेख प्रतिलिपियां सरलतापूर्वक किसानों को उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई योजना की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि अब किसान को इसके लिए कोई दिक्कत नहीं आएगी, उसे किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे और वह घर बैठे मोंबाइल के माध्यम से भी प्रतिलिपियां प्राप्त कर सकेगा। श्रीमती यास्मीन शैरानी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सबसे ज्यादा किसान हितैषी सरकार है। किसान को कोई तकलीफ नहीं हो, इसके लिए राज्य शासन प्रत्येक संभव कदम किसान के हित में उठा रहा है। किसान हितैषी कार्यक्रम सतत् जारी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिले के सभी लोकसेवा केंद्रों पर 11 सितंबर से डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां मिलना शुरू हो गई हैं। अब आमजन प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कार्रवाई कर, उसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों को अब तहसील कार्यालय में आकर बंधक दर्ज कराने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी।

 

भू-अभिलेख प्रतिलिपि के लिए आवेदन निःशुल्क रहेगा। लेकिन प्रमाणित प्रतिलिपि खसरा, बी 1, नक्क्षा, खसरा या खाता जमाबंदी अधिकार अभिलेख खेवट वाजिबुल अर्ज निस्तार पत्र तथा ए-4 आकार में नक्षा की प्रति के लिए प्रथम पृष्ठ हेतु फीस 30 रुपए निर्धारित हैं जबकि प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रुपए निर्धारित है। मोंबाइल से प्रिंट निकालने पर मात्र 10 रुपए ही खर्च आएगा जो आनलाईन चुकाना होगा।

You may have missed