November 3, 2024

अबू का प्लान अभूतपूर्व सुरक्षा से फैल हुआ

उज्जैन में मोदी पर अटैक की थी योजना

उज्जैन 26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।  बड़वानी जिले के सेंधवा से पकड़ाया सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी अबू फैजल का 23 नवंबर 2013 को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अटैक का इरादा था। अभूतपूर्व सुरक्षा के चलते अबू का षडयंत्र फ्लाप हो गया। इस दरमियान अबू उज्जैन  भी घुमकर गया था। यह खुलासे अबू ने सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में उजागर किये हैं।
सूत्रों के अनुसार अबू से की जा रही पूछताछ में उसने ढेर सारे राज उगले हैं। उसने इस बात को भी उगला है कि नवंबर माह के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में वह उज्जैन  रैकी करने आया था। हरिफाटक क्षेत्र के एक स्थल के साथ ही नागदा में एक शिक्षा स्थली पर भी वह पहुंचा था। उसका षडयंत्र जितने सदस्य व चाहता था उतने नहीं जुटने के कारण फैल होना उसने बताया है। खुफिया सूत्रों को अबू फैजल के षडयंत्र की हल्की भनक लग चुकी थी। पटना रैली में हुए धमाकों के बाद नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व कर दी गई थी। खुफिया एजेंसियों का नेटवर्क अबू के पीछे लगा हुआ था। यही कारण रहा कि अबू अपने षडयंत्र को उज्जैन में अमल में नहीं ला सका। सूत्रों के अनुसार अबू की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। सुरक्षा तंत्र और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता के चलते सिमी के इन आतंकियों को पर्याप्त आर्थिक मदद भी नहीं मिल पा रही थी। जिससे कि वे बड़ी वारदात करने की स्थिति में सक्षम नहीं हो पा रहे थे। अबू फैजल के साथ पकड़ाए महिदपुर के इरफान की संदिग्ध गतिविधियां एजेंसियों के निशाने पर थी। सूत्रों का कहना है कि अबू आगे-आगे और सुरक्षा एजेंसी और खुफिया तंत्र उसके पीछे-पीछे चल रहा था। अबू ने उज्जैन और आसपास के इलाके में पूर्व में सिमी से संबंधित रहे कुछ सदस्यों से संपर्क भी किया था। यहीं से वह निशाने पर आ गया था। खुफिया तंत्र संपर्क किये गये युवकों के मोबाइल नंबर अबू से मालूमात कर इनकी पूरी डिटेल निकालकर आगे की कार्रवाई कर सकता है। इरफान की संदिग्ध गतिविधियों और उसके संपर्क के कारण ही खुफिया तंत्र जल्द ही उस तक पहुंचने में सफल रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds