अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जायेगा
रतलाम,23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये 29 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
इसके लिये युवक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य, शिक्षा -8वीं पास एवं बीपीएल कार्डधारी होना आवश्यक है। युवाओं को कम्प्युटर एप्लिकेशन, मोबाईल रिपेरिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर, रिटेल सेल्सपर्सन, ब्युटी पार्लर, प्लेक्स, एकाउटिंग ट्रेड के लिये प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महलवाड़ा रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।
सिलिंग कार्य के लिये एआरओ नियुक्त
नगर परिषद धामनोद के लिये मतगणना का कार्य 26 दिसम्बर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना के पश्चात डी.एम.एम.सिलिंग कार्य के लिये अपर तहसीलदार अजय हिंगे को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।