January 24, 2025

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर और लद्दाख का जायजा लेने के लिए रतलाम से दल रवाना

rtm01

रतलाम,01 सितंबर (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी और लद्दाख की स्थितियों का जायजा लेने के लिए इ खबरटुडे के संपादक तुषार कोठारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल आज निजी वाहन से लद्दाख और कश्मीर की यात्रा पर रवाना हुआ। कश्मीर यात्रा दल को इ खबरटुडे कार्यालय से बिदाई दी गई।
कश्मीर और लद्दाख की यात्रा पर रवाना हुए दल में पत्रकार तुषार कोठारी के साथ जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार,सचिव प्रकाश राव पंवार और सैलाना के अनिल मेहता शामिल है। यह दल मनाली के रास्ते 5सितंबर को लेह (लद्दाख) पंहुचेगा। लद्दाख में चार दिन तक वहां की स्थितियों का अध्ययन करने के बाद यह दल कारगिल होते हुए कश्मीर घाटी में श्रीनगर पंहुचेगा।

श्रीनगर की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के बाद यह दल जम्मू होते हुए वापस लौटेगा। यात्रा दल निजी वाहन से मनाली-लेह जैसे दुर्गम मार्ग पर साहसिक यात्रा करेगा।
यात्रा दल को इ खबर टुडे कार्यालय पर बिदाई दी गई। इस अवसर पर अभिभाषक संतोष त्रिपाठी ,भाजपा नेता भीमसिंह भाटी(गामड पहलवान) भाजपा नेता अनुज शर्मा,हिमांशु जोशी,उदित अग्रवाल, अशोक शर्मा,कमलेश सेन आदि इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।

You may have missed