mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को राहत देने में विलंब नहीं हो

कलेक्टर ने वीसी द्वारा अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम,20 सितंबर (इ खबर टुडे)। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरण में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से राहत वितरण की जानकारी ली।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन परिवारों के पास आधार नहीं है उनके आधार तत्काल बनवाए जाएं। यदि किसी के बैंक खाते नहीं हैं, तो तत्काल बैंक खाते खुलवाए जाएं। अधिकारी इंतजार नहीं करें कि पीड़ित परिवार अपना बैंक खाता लेकर आपके पास आएंगे। अधिकारी स्वयं जाकर उनका बैंक खाता प्राप्त करें। जिनके भी बैंक खाते आते जा रहे हैं, तत्काल उनको राशि जारी कर दी जाए।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित घरों में जाकर देखें कि उनके पास भोजन बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है अथवा नहीं। पर्याप्त राशन भी उनके पास हो, बीमार व्यक्तियों की सहायता के लिए औषधियां तथा अन्य मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई जाए। वीसी के अवसर पर कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, रतलाम ग्रामीण एसडीएम प्रवीण कुमार फूलपगारे, रतलाम शहर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ आदि उपस्थित थे।

Back to top button