January 24, 2025

अचानक सड़क पर गिरने लगे लोग, 50 हुए बेहोश, अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप

gas leak

कुरुक्षेत्र ,19 फरवरी(इ खबरटुडे)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बाइक सवार अचानक सड़क पर गिरने लगे। रोड पर बाइक पड़ी मिली। हर कोई बेसुध हो रहा था। हालत ये थी की 50 लोग बेहोश हो गए और 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। इन्हें शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहाबाद-नलवी रोड पर मारकंडा-नलवी ओवरब्रिज के पास स्थित हरगोबिंद कोल्ड में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। यह रिसाव इतना भयंकर था कि कोल्ड स्टोर के पास से मोटरसाइकिलों से गुजर रहे लोग बेसुध होकर सड़क पर गिर गये। गैस के संपर्क में आने से करीब 50 लोग बेसुध हुए हैं। अमोनिया गैस की दुर्गंध करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र तक मार कर रही थी।

शाहाबाद के मारकंडेश्वर मंदिर तक और दूसरी तरफ गांव कलसानी तक गैस रिसाव का प्रभाव था। जबकि मौके पर करीब एक घंटे में 20 से अधिक फायरब्रिगेड गाड़ियों ने पानी डालकर मामले को कंट्रोल करने का प्रयास किया था लेकिन गैस का रिसाव बंद नहीं हो पा रहा था।

गैस से प्रभावित हुए लोगों में काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। इस सूचना के मिलते ही तहसीलदार टीआर गौतम व शहरी चौकी प्रभारी सुनील वत्स मौके पर पहुंचे और गैस का प्रभाव देखते हुए तुरंत प्रभाव से मारकंडेश्वर मंदिर के सामने नाका लगाकर नलवी रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। उधर, गांव नलवी के पास भी नाका लगाकर यातयात को बंद कर दिया गया और पुलिस ने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों तथा एंबुलेंस को मौके पर बुलाया। सरकारी अस्पताल तथा हेल्पर्स की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने गैस से प्रभावित लोगों को वहां से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।

कुरूक्षेत्र सें मंगवाईं एंबुलेंस गाड़ियां, कर्मचारी हुआ बेसुध
गैस रिसाव को रोकने के लिए एंबुलेंस कर्मचारी जंग लड़ते रहे। मौके की नजाकत को देखते हुए कुरूक्षेत्र तथा अन्य स्थानों से फायरब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई। मामले को काबू पाने में फायरब्रिगेड कर्मचारी लगे रहे। इस मशक्कत में फायरब्रिगेड कर्मचारी रविंद्र सिंह बेसुध हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। मरीजों की संख्या बढ़ती देख अस्पताल का पूरा स्टाफ मौके पर बुलाया गया

You may have missed