सैलाना एवं ताल मण्डी में प्याज की खरीदी चालु
रतलाम ,13जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में रतलाम एवं जावरा की कृषि उपज मण्डियों में प्याज की खरीदी के बाद दो प्याज खरीदी केन्द्र और बढ़ाते हुए सैलाना एवं ताल कृषि उपज मण्डियों में स्थापित किये गये। आज सैलाना एवं ताल में भी प्याज की खरीदी मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर प्रारम्भ कर दी गई। दोनों मण्डियों में पहले दिन चार हजार क्विटंल से अधिक की प्याज खरीदी गई।
सैलाना एसडीएम अनिल कुमार भाना ने जानकारी देते हुए बताया कि सैलाना कृषि उपज मण्डी में सायकालं 6 बजे तक तीन हजार पॉच सौ क्विटंल प्याज की खरीदी एवं तुलाई कर ली गई थी। कृषकों की संख्या को देखते हुए आगामी 20 जून तक के टोकन कृषकों को वितरित कर दिये गये है।
सैलाना मण्डी में प्रतिदिन 150 ट्रालियों की तुलाई की व्यवस्था की गई है। आलोट एसडीएम वीरसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार सायकालं 7 बजे तक छह सौ क्विटंल प्याज की तुलाई हो चूकी थी। उन्होने बताया कि दिनंाक 14 जून के लिये 26 कृषकों को टोकन प्रदान किये गये है। मण्डी में प्रतिदिन लगभग 50 ट्रालियॉ की प्याज खरीद एवं तुलाई की क्षमता मौजूद है।