January 12, 2025

सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रित्तों की समस्याओं को सुलझाने हेतु बैठक 11 जुलाई को

logo NEW
रतलाम 09 जून (इ खबरटुडे)।जिले में समस्त सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रित्तों की समस्याओं को सुलझाने हेतु दिनांक 11 जुलाई 2016 को प्रातः 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रतलाम ने बताया कि समस्त सैनिकों/विधवाओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
रमेशचंद्र शर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) 10 जून को रतलाम मंे
माननीय अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति श्री रमेशचंद्र शर्मा 10 जून को प्रातः 11 बजे खेताखेड़ी ताल तहसील आलोट जिला रतलाम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। वे सायं 7 बजे खेताखेड़ी ताल आलोट से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेगें।
जस्टीस आलोक वर्मा 11 जून को रतलाम में
जस्टीस आलोक वर्मा हाई कोर्ट इंदौर खण्डपीठ 11 जून को प्रातः मिडियेशन जिला न्यायालय रतलाम की बैठक में भाग लेगें। वे सायं 5 बजे रतलाम से इंदौर के लिये रवाना होगे।

You may have missed