सृजन कालेज के छात्रों को मिला प्लैसमेन्ट
रतलाम,5 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सृजन इंजीनियरिंग कालेज रतलाम के बी.ई. मैकेनिकल शाखा के अंतिम वर्ष के 7 छात्रों का लोहिया ग्रुप आफ कंपनीज,मुरादाबाद के एक विशेष शाखा डिजाईन-का मुरादाबाद में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। यह चयन सृजन कालेज के छात्रों के लिए एक बडी उपलब्धि है।
सृजन कालेज प्रबन्धन के चैयरमेन अनिल झालानी,सेक्रेटरी शब्बीर डासन एवं प्राचार्य शरद फाटक ने एक प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कंपनी की चयन प्रक्रिया में कालेज के 16 छात्र शामिल हुए थे,जिनमें से 7 छात्रों मयंक दण्डवते,तनुज जोशी,विकास कनोजिया,पवन देवताल,राहूल सिंह बघेल,धर्मेन्द्र सिंह सोंलंकी और लक्ष्मीनारायण गेहलोत का आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है।
इसी तरह कम्प्यूटर साइंस एवं इन्फोरमेशन टैक्नालाजी के अंतिम वर्ष के पांच छात्रों का जीएमसी साल्यूशन प्रा.लि.इन्दौर में ट्रेनी सिस्टम इंजीनियनर के पद के लिए चयन हुआ है। इस चयन प्रक्रिया में कालेज के 20 छात्र शामिल हुए थे,जिनमें से दिव्या गोयल,मीता वाफगांवकर,मुर्तजा मुंशी,प्रचीती बेलापुरकर एवं शिवानी सोलंकी का आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है। इन चयनित छात्रों का चयन वेबसाईट डिजाइनिंग एवं डेवलपमेन्ट के कार्य के लिए किया गया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर कालेज प्रबन्धन ने सभी छात्रों को बधाई दी है।