mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

सीवर साफ करने उतरे पांच सफाईकर्मियों की मौत, सीएम योगी ने किया 10 लाख मुआवजे का एलान

गाजियाबाद ,22 अगस्त(इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का एलान किया है।घटना गाजियाबाद जिले की नंदग्राम कॉलोनी के कृष्णा नगर की है। सीवर की सफाई करने उतरे पांच सफाई कर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक जल निगम की सीवर लाइन में मलबे की सफाई कर रहे थे। फिलहाल पांचों कर्मचारी की शिनाख्त नहीं हुई है। अभी मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, लेकिन जल निगम के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button