साधु-संतों ने भागवत से पूछा, भाजपा की सरकार, फिर राम मंदिर बनने में क्यों देरी
उज्जैन,14 मई(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ में आए साधु संतों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा है कि केंद्र में भाजपा सरकार होते हुए भी राम मंदिर निर्माण में इतनी देरी क्यों हो रही है। इस पर संघ प्रमुख ने कहा सरकार इसके लिए प्रयासशील है और थोड़े दिन और प्रतीक्षा करनी होगी। हालांकि संघ प्रमुख ने मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत देश के प्रमुख साधु-संतों से मुखातिब हुए तो मंदिर निर्माण का मसला उठा। दत्तअखाड़ा जोन में लगे गुरु काष्णी शिविर में एक बंद कमरे में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि न्यास के अध्यक्ष श्रीमहंत नृत्यगोपालदास ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद सभी संतों ने राम मंदिर निर्माण की बात उठाई।
ये मसले भी उठे
देश के पर्यावरण को सुधारने के लिए नदियों के संरक्षण, गौहत्या रोकने और गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने के मसले भी बैठक में उठे। जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी, शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ, शंकराचार्य वासुदेवानंदजी, युगपुरुष स्वामी परमानंदजी, साध्वी ऋतंभरा, कष्र्णि पीठाधीश्वर गुरु शरणानंदजी, राजेंद्रदासजी पहाड़ी बाबा, कमलदासजी महाराज, गोविंददास गिरि, स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती, स्वामी हरिदासजी, महेशानंदजी महाराज, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, संघ पदाधिकारी पराग अभ्यंकर मौजूद थे। शिविर में 15 मई को भी संतों का समागम होगा। 16 मई से योग गुरु रामदेव बाबा का योग शिविर लगेगा।
हमें तो सपना पूरा करके दिखा दीजिए
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृत्यगोपालदासजी ने कहा हम बुजुर्ग हो गए हैं हम सभी का एक ही सपना है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन जाए। सिंघल तो इस सपने को देखते ही चले गए, हमें तो यह सपना पूरा करके दिखा दीजिए। साध्वी ऋतंभरा ने भी राम मंदिर निर्माण पर जोर दिया।