January 16, 2025

सरकारी पार्क में नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में अब रोकी गई भागवत कथा

bhagwat_katha_

नई दिल्ली,27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नोएडा के सरकारी पार्कों में नमाज पढ़ने से रोक लगाने के बाद बुधवार को सरकारी जमीन पर होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को रोक दिया है। दरअसल, नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पाया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इस कार्रवाई से नाराज महिलाएं वहां धरने पर बैठ गईं हैं।

इस कथा के लिए पिछले 25 दिनों से प्रचार-प्रसार हो रहा था। कल शाम टेंट लगाया गया और बुधवार सुबह 10 बजे यहां प्राधिकरण वालों ने आकर सबकुछ उखाड़ फेंक दिया। अधिकारियों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर 37 में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को होना था।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार सुबह एक भूखंड से तंबू, मंच और लाउडस्पीकर हटवा दिए, जिसका इसके आयोजकों ने विरोध किया। यह भूखंड प्राधिकरण का है। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सचिन सिंह ने बताया, ‘उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है। अगर वे इसे फिर भी भागवत करते हैं, तो यह गैरकानूनी होगा।’

बताते चलें कि हाल ही में पुलिस ने 23 निजी फर्मों को नोटिस भेजकर मुस्लिम कर्मचारियों को सार्वजनिक पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने के लिए कहा था। वहीं, स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

ग्रेटर नोएडा (प्रथम) के क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा ने बताया, ‘यह कार्रवाई प्राधिकरण अधिकारियों तथा प्राधिकरण से संबद्ध पुलिसकर्मियों ने की है। जिला पुलिस या स्थानीय कासना पुलिस थाने का कोई अधिकारी वहां नहीं था।’

You may have missed