सभी एसडीएम अपने अनुभाग में कंट्रोल रूम स्थापित करें-निर्वाचन अधिकारी
रतलाम,10मार्च(इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2019 की आचार संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 10 मार्च की देर शाम को अधिकारियों की बैठक लेकर आदर्श आचरण संहिता के जिले में प्रभावी क्रियांवयन हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अनुभाग स्तर पर निर्वाचन संबंधी कंट्रोल रुम स्थापित करें। इसके नंबरों की सूचना अपने संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को देवे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिले में संपत्ति विरूपण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। अपने कार्यालय परिसरों तथा सार्वजनिक संपत्तियों पर विरूपण सम्बंधी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देवे। कार्यालयों की वेबसाइट पर भी इस प्रकार की कार्रवाई आवश्यक होने पर की जाए।
जिले में धारा 144 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। खर्च पर निगरानी रखने के लिए गठित दल सक्रिय कर दिए जाए। सभी एसडीओपी देखे कि थानों में शस्त्र समय सीमा में जमा हो जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान आदि बिंदुओं पर भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश बैठक में दिए।