सफलता के लिए सतत परिश्रम आवश्यक-प्रो.हाशमी
प्रो.हाशमी के ६७ वें जन्मदिवस पर विद्यार्थी परिवार द्वारा अभिनन्दन
रतलाम,१३ जनवरी (इ खबरटुडे)। कर्म के कैनवास पर सफलता का रंग भरने के लिए सतत परिश्रम आवश्यक है। वर्तमान में युवा पीढी सफलता तो प्राप्त करना चाहती है,लेकिन धैर्य का धन उनके पास नहीं है,इसलिए असफलता मिलती है।यह विचार प्रख्यात चिंतक एवं साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी ने अपने निवास पर विद्यार्थी परिवार द्वारा ६७ वें जन्मदिन पर शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। प्रो. हाशमी ने कहा कि यदि विश्वास मजबूत है,तो कितना भी अंधेरा छाए,सफलता अवश्य मिलती है।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार द्वारा प्रो.हाशमी का शाल श्रीफल से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी मार्गदर्शक तुषार कोठारी,पत्रकार हेमन्त भट्ट,विनोद संघवी,कमलेश पाण्डेय,भारत गुप्ता,ओमप्रकाश नागर,श्रीमती सुरेखा नागर,एडवोकेट श्वेता नागर,राजेश जैन,इंगित गुप्ता, माधव सक्सेना आदि उपस्थित थे।