November 25, 2024

संस्कारित विद्यार्थी एवं सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट पहल की शुरुआत 21 अक्टूबर से 

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के नैतिक, सामाजिक, शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण रूप से प्रोजेक्ट पहल शुरू किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो की एक बैठक लेकर प्रोजेक्ट पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट पहल का एक उद्देश्य स्कूल संचालकों, पालकगणों, शिक्षकों, विद्यार्थियों जिला प्रशासन को एक मंच पर लाना है ताकि आपसी संवाद और समन्वय स्थापित हो सके। यह जानना भी है कि स्कूलों की पालकों से तथा पालकों की स्कूल से क्या अपेक्षा है, साथ ही यह भी जानना है कि क्या समस्याएं सीमाएं हैं। इन मुद्दों पर एक सार्थक चर्चा की जाकर बेहतर परिणाम हासिल किए जा सके। इस समन्वय से स्कूली विद्यार्थियों का संस्कारित विकास संभव हो सकेगा। इससे एक सशक्त समाज की नींव तैयार हो सकेगी।

कलेक्टर ने बताया कि प्रोजेक्ट पहल के तहत प्रतिदिन किसी एक शासकीय, अशासकीय स्कूल, संस्था में कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थी उनके पालक एवं शिक्षकों के साथ जिला प्रशासन भी बैठकर व एक वर्कशॉप आयोजित कर सभी संबंधित विषयों पर चर्चा की जाए जिससे विद्यार्थियों का सामाजिक, नैतिक, शारीरिक विकास सही दिशा में हो सकेगा।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि स्कूलों द्वारा चलाई जा रही बसों की नियमित रूप से जांच होगी। बैठक में स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों को स्कूलों के भीतर पेश आने वाली समस्याओं का सकारात्मक निराकरण किया जाए। स्कूलों की पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट पहल अभियान के तहत प्रथम पेरेंट्स मीटिंग 21 अक्टूबर को समता शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

22 अक्टूबर को बोधी इंटरनेशनल स्कूल, 23 अक्टूबर को सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, 2 नवंबर को जेथ पब्लिक स्कूल, 4 नवंबर को गुरू रामदास पब्लिक स्कूल, 5 नवंबर को सांईश्री एकेडमी, 6 नवंबर को मार्निंग स्टार, 7 नवंबर को गुरू तेग बहादुर एकेडमी, 9. नवंबर को नाहर पब्लिक स्कूल, 11 नवंबर को श्री मदर टेरेसा स्कूल, 14. नवंबर को देहली पब्लिक स्कूल, 15 नवंबर को संत मीरा कान्वेंट स्कूल, 16 नवंबर को रतलाम पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स बैठक आयोजित कर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

You may have missed