November 17, 2024

संबल योजना के लाभ वितरण हेतु हितग्राही सम्मेलन 25 अगस्त को

रतलाम ,24 अगस्त (इ खबरटुडे)। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के हितग्राहियों के सम्मेलन 25 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलनों में संबल योजना के लाभ वितरण, नवीन हितग्राहियों के पंजीयन किए जाएंगे। छोटे तथा फुटकर दुकानदारों के खासतौर पर पंजीयन किए जाएंगे।

चेतन्य काश्यप होंगे मुख्य अतिथि
रतलाम में नगर निगम द्वारा 25 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से विधायक सभागृह बरबड में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप होंगे। अध्यक्षता महापौर डा. सुनीता यार्दे करेंगी। विशिष्ठ अतिथियों के रुप में सांसद कांतिलाल भूरिया, म.प्र. राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला योजना समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान तथा नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल उपस्थित रहेंगे। सभी नगरीय निकायों के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए जाने वाले उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा व सुना जा सकेगा।

खरीफ पंजीयन के सम्बन्ध में संशोधित निर्देश
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए 46 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए है, जहां किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि इस सम्बन्ध में संशोधित निर्देशों के अनुसार किसानों द्वारा प्रस्तुत खरीफ वर्ष 2018-19 की खसरा नकल से पंजीयन किया जाएगा। यदि खसरा नकल में फसल का उल्लेख नहीं हो तो किसान द्वारा घोषणा फार्म में फसल की दी गई जानकारी अनुसार पंजीयन किया जाएगा।

बताया कि दो खाते प्रस्तुत करना पंजीयन के लिए अनिवार्य नहीं है। किसान के पास यदि एक ही खाता राष्ट्रीयकृत बैंक या जिला सहकारी बैंक का एकल खाता प्रस्तुत करने पर पंजीयन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र www.food.mp.gov.in पर भी उपलब्ध कराया गया है। किसान द्वारा आवेदन पत्र वेबसाइट से प्रिंट करवाकर पंजीयन में उपयोग किया जा सकता है। किसान पंजीयन आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है, पंजीयन में किसी प्रकार की राशि किसानों से प्राप्त नहीं की जाएगी।

You may have missed