श्रीनगर के CRPF कैंप में भी आतंकियों ने की घुसने की कोशिश
जम्मू ,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। यहां के सुंजवां आर्मी कैंप पर 52 घंटे से ऑपरेशन जारी है। शनिवार तड़के आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला किया था। सिक्युरिटी फोर्स ने 4 आतंकियों को मार गिराया। हमले में 5 जवान शहीद हो गए और एक सिविलियन की भी मौत हो गई। इस बीच श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में भी 2 आतंकियों ने AK-47 राइफल समेत कई हथियारों के साथ घुसने की कोशिश की। सुरक्षा बलों की फायरिंग में आतंकी भाग गए। फिलहाल सर्चिंग जारी है।
सुंजवां कैंप पहुंची एनआईए टीम, सेना को मिले सबूत देखे
हमले की जांच के लिए एनआईए की 5 मेंबर्स की टीम जम्मू पहुंच गई। सेना को आतंकियों से मिले सबूतों की जांच की। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू पहुंचकर जायजा लिया। राज्यपाल एनएन वोहरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली जाकर मिले।