देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

शोपियां जिले में आतंकियों ने J&K पुलिस के जवान को किया अगवा

नई दिल्ली ,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. राज्य के शोपियां जिले से आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के अगवा कर लिया है. आतंकियों पुलिस के जिस जवान का अपहरण किया है उनका नाम जावेद अहमद डार बताया जा रहा है. आतंकियों ने कॉन्स्टेबल जावेद अहमद को शोपियां के कचदूरा गांव से अगवा किया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस के जवान को एक स्थानीय मेडिकल की दुकान से अगवा किया है.

बता दें कि इससे पहले 14 जून को पुलवामा जिले में सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर लिया था. सुबह करीब नौ बजे यूनिट के सैनिकों ने एक कार को रोककर चालक से औरंगजेब को शोपियां तक छोड़ने को कहा था. आतंकवादियों ने उस वाहन को कालम्पोरा में रोका था और जवान का अपहरण कर लिया था.
औरंगजेब का शव पुलवामा के गूसो इलाके में मिला है. औरंगजेब पुंछ जिले के रहने वाले थे. सेना के जवान के अगवा होने की खबर के बाद से पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चला रखा था. लेकिन देर शाम उसकी हत्या किए जाने की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि सेना का जवान औरंगजेब ईद मनाने अपने घर जा रहा था, उसी वक्त आतंकियों ने उसे अगवा कर लिया था.

Back to top button