December 24, 2024

शहीद चम्पालाल मालवीय की प्रतिमा का अनावरण घटला में

शहीदों के चरणों में शत्-शत् नमन – मुख्यमंत्री चौहान

रतलाम 26 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज शहीद चम्पालाल मालवीय की प्रतिमा का अनावरण ग्राम घटला में किया। उन्होने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की शहादत पर उनके चरणों में अपनी श्रध्दाजंलि आपूर्ति करते हुए कहा कि जिनके द्वारा किये जाने वाले त्याग के कारण हम और आप सभी चैन की निंद सोते हैं उनके परिवार को कभी भी अकेला महसुस नहीं होने दिया जायेगा। सरकार उनके परिवारों के लिये सभी इंतजाम करेगी। श्री चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार को रतलाम में प्लाट उपलब्ध करा दिया गया है और शीघ्र ही मकान बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि जिले के ग्राम घटला के सीआरपीएफ बटालियन में तैनात चम्पालाल मालवीय 7 जनवरी 2013 को अपने कर्तव्य की रक्षा करते हुए शहादत को प्राप्त हुए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सपत्निक ग्राम घटला में आकर अमर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया।
अमर शहीद का गॉव आदर्श ग्राम बने
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमर शहीद चम्पालाल मालवीय का गॉव घटला को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाये। उन्होने आदर्श ग्राम बनाने में सभी ग्रामवासियों से सहयोग की अपेक्षा की। श्री चौहान ने कहा कि शहीद के गॉव में जितने भी जरूरी काम हैं वे समस्त कार्य कराये जायेगे। उन्होने सभी ग्रामवासियों को अपने घरों में शौचालय बनवाने की अपील करते हुए प्रशासन को निर्देश दिये कि जिन घरों में शौचालय नहीं है वहॉ पर शासन की योजनान्तर्गत शौचालय बनवाना सुनिश्चित करवाये।
बांगरोद सेजावता मार्ग का नामकरण शहीद चम्पालाल के नाम पर
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्रामवासियों की मांग पर बांगरोद सेजावता मार्ग का नामकरण शहीद चम्पालाल के नाम पर करने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासनिक तौर पर शीघ्र ही इसकी कार्यवाही कर दी जायेगीा। मुख्यमंत्री ने बांगरोद सेजावता मार्ग को पक्का बनाने की घोषणा करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही इसकी कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी जाये। उन्होने ग्रामवासियों की मांग पर घटला ब्रीज से डीजल शेड तक डेढ़ किलोमीटर तक के रोड को भी पक्की सड़क के रूप में तब्दील करने की घोषणा की।
घटला में हाई स्कूल खोले जाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने अमर शहीद चम्पालाल मालवीय के ग्राम घटला में वर्तमान में संचालित माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन कर अगले सत्र से हाई स्कूल खोले जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि शहीद की गॉव की बेटियों को अगले सत्र से कक्षा 9वीं में अध्ययन करने के लिये निकटस्थ गॉव में नहीं जाना पडेगा। अगले सत्र से यहा पर हाई स्कूल खोल दी जायेगी। उन्होने जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
कार्यक्रम में शहीद चम्पालाल मालवीय के परिजनों के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को प्रतिक चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, शहर विधायक चैतन्य काश्यप, महापौर श्रीमती सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जनपद पंचायत रतलाम के उपाध्यक्ष जुझारसिंह जोधा व अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds