January 24, 2025

शहादत दिवस के रूप में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की 89वीं पुण्यतिथि

27 feb

रतलाम ,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम-आजाद हिंद संगठन द्वारा संयोजक राकेश पांचाल के तत्वधान में चंद्रशेखर आजाद की 89वीं पुण्यतिथि शहिद चौक स्थित इंडिया गेट पर बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर आज़ाद कार्यक्रम के तहत उनके किये गए कार्यो को याद कर उन्हें पुष्प अर्पित कर माल्यर्पण किया ।इस अवसर पर संगठन सयोंजक राकेश पाँचाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद आजादी के असली हीरो थे,जिन्होंने मात्र 25 की उम्र मैं अंग्रेजी हुकूमत के छक्के छुड़ाकर भारत को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई, उनके क्रांतिकारी जीवन को कभी भुलाया नही जा सकता ,वे युवाओं के तूफानी प्रेरणास्रोत थे ।

इस अवसर पर संगठन के हेमन्त तायड़े,महेंद्र शर्मा, आशिष पाटीदार,प्रकाश बंशीवाल, रवि व्यास,रविन्द्र मुरलीवाला, शुभम शिखवाल,अर्पित उपाध्याय,महेश सोलंकी,पत्रकार रमेश टांक, आनंद पाटीदार आदि मौजूद थे ।

You may have missed