November 18, 2024

जन संख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक

रतलाम 11 जुलाई (इ खबरटुडे)। बढ़ती जनसंख्या एवं उससे होने वाले खतरों के प्रति सजग रहकर परिवार कल्याण के कार्यक्रम को सम्पादित करना होगा। मिशन परिवार विकास के अंतर्गत दम्पत्तियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाकर परिवार के विकास की योजना पर कार्य करना होगा।

ये विचार प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पंकज शर्मा ने विश्व जनसंख्या दिवस की रैली के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। जिला चिकित्सालय रतलाम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 माणक चौक रतलाम के विद्यार्थी एवं आशा कार्यकर्ताओं की रैली, शहर सराय, नाहरपुरा क्षेत्र से होकर जिला चिकित्सालय रतलाम पहुॅची।

सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने रैली को संबोधित करते हुए बताया कि जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य रतलाम जिले में मनाया जायेगा। अभियान के दौरान लक्ष्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की विधि ,पुरूष एवं महिला नसबंदी, कापरटी, निरोध आदि साधन अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। माह के दौरान विभिन्न विकासखण्डांे में परिवार विकास मेलों का आयोजन कर जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास किये जायेगें। परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ आओ एक बच्चा गोद लेें की अवधारणा पर आधारित कार्यक्रम रतलाम जिले में चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत निःसंतान दम्पत्तियों को अनाथ बच्चे गोद लेने के लिये प्रेरित करने की अनुठी पहल रतलाम जिले से प्रारम्भ की जायेगी।
इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण, जावरा, सैलाना में भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के लिये रैली, संगोष्ठि, बैठक आदि का आयोजन कर जागरूकता संबंधी गतिविधिया सम्पन्न की गई। रैली में माणक चौक स्थित स्कूल के व्याख्यता योगेश पाल, एनसीसी अधिकारी अशोक मेहता, सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर, डॉ.ओहरी, डॉ. नरेश चौहान, डॉ. जी.आर.गौड़, लक्ष्मी जनबंधु, सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।

You may have missed