mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ अटैक: राजनाथ के बाद जितेंद्र सिंह ने की कश्मीरियों की जमकर तारीफ

नई दिल्ली,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। मंत्रियों ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर संतोष जताया और उनकी खूब तारीफ की। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि हमले को लेकर किसी भी सुरक्षा संबंधित चूक की समीक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की हरकत से कोई असर पड़ने वाला नहीं है और यात्रा पहले की तरह ही जारी रहेगी।

कश्मीर के लोगों की जमकर तारीफ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जितेंद्र सिंह ने भी कश्मीर के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है ,जब कश्मीर के सभी तबके के लोगों ने एक सुर में इस हमले की निंदा की। बता दें कि राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर कश्मीरियत की तारीफ की थी, जिसके बाद एक टि्वटर यूजर ने उनपर हमला बोलते हुए यह कहा था कि गृह मंत्री को आतंकियों को सजा दिलवाने पर फोकस करना चाहिए। इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा था कि सारे कश्मीरी आतंकी नहीं होते।

Back to top button