mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

विधायक काश्यप ने क्यारियां हटाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा

रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय गेट के बाहर की शासकीय जमीन पर बनी पत्थर की क्यारियां फोर लेन निर्माण हेतु जनहित में हटाने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने पत्र लिखा है। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से सहयोग की अपेक्षा की है।

श्री काश्यप ने पत्र ने बताया कि रतलाम रेल मंडल कार्यालय के सामने नगर निगम द्वारा फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य जारी है। कार्यालय के पॉवर हाउस रोड़ वाले मुख्य द्वार के बाहर पौधे लगाकर पत्थर की जो छोटी सी क्यारी बनाई गई है, वे कार्यालय की बाउंड्री के बाहर अतिरिक्त सड़क पर निकली होकर फोरलेन निर्माण में अवरोधक है।

भविष्य में इनसे गंभीर दुर्घटना संभावित है एवं इससे जनहानि भी हो सकती है। इसलिए उन्होंने जनहित में पावर हाउस रोड पर बाउंडरी वाल के बाहर निकली अतिरिक्त क्यारियां हटवाकर फोरलेन सडक निर्माण में नगर निगम को सहयोग का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button