November 15, 2024

वाघा बॉर्डर पर फंसे पाक कारोबारियों के 150 से ज्यादा ट्रक

अमृतसर,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी सामान पर कस्टम ड्यूटी 200 फीसद किए जाने के बाद 150 के करीब पाक के सामान से लदे ट्रक वाघा में फंसे हुए हैं। इन ट्रकों को 16 फरवरी को भारत आना था। लेकिन कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद पाक के सामान को लेने से भारतीय इंपोर्टरों ने इन्कार कर दिया है।

इससे जहां पाक कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं भारत के कारोबारियों द्वारा एडवांस के तौर पर भेजे गए करोड़ों रुपये के माल की राशि भी पाकिस्तानी कारोबारियों के पास फंस गई है।

पाक कारोबारियों के लिए भी वाघा (पाक) में खड़े ट्रकों को वापस मंगवाना आसान नहीं, क्योंकि इसके लिए उन्हें अपने देश में कई औपचारिकताओं से गुजरना पड़ेगा।पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाक पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए 16 फरवरी को पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लिए था।

वहीं, कस्टम ड्यूटी भी 200 फीसद कर दी थी। एक तरफ भारत-पाक सीमा स्थित इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी पर पिछले 9 दिनों में करीब 450 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।

You may have missed