mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

वसुंधरा राजे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- जनादेश स्वीकार

जयपुर,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।वसुंधरा राजे ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों द्वारा मिले जनादेश को स्वीकार करती हूं। साथ ही कहा कि भाजपा ने पांच सालों में यहां की जनता के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उन नीतियों को आगे बढ़ाएगी और आगे काम करेगी।राहुल ने जीत पर दी बधाई
राजस्थान और अन्य राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन को राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, छोटे व्यापारियों और किसानों की जीत बताया।

खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए पायलट और गहलोत में जद्दोजहद चल रही है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल सचिन पायलट को मनाने जाएंगे।

जयपुर में चल रही अहम बैठक
राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से सचिन पायलट की बैठक हो रही है। इस बैठक में अशोक गहलोत भी पहुंचे हैं।

निर्दलीयों से बात कर रहे पायलट
सचिन पायलट आठ निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि रुझानों के मुताबिक राजस्थान में भाजपा, कांग्रेस, बसपा के अलावा अन्यों के खाते में 20 सीटें जाती हुई दिख रही हैं, जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button