लॉक डाउन के दौरान 1 हजार लोगों के लिए भोजन का प्रबंध,डोर-टू-डोर किराना सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बैठक
रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लाक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दानदाताओं की मदद से प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख्य कारण अधिकारी श्री संदीप केरकेट्टा नोडल अधिकारी हैं। नगर के दानदाता निरंतर सामग्री, नगद आदि उपलब्ध करवा रहे हैं।
डोर-टू-डोर किराना सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बैठक
कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिले में लॉक डाउन के दौरान रतलाम शहर में डोर-टू-डोर किराना सामग्री उपलब्ध कराने का प्रबंधन किया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित किया जा सके।
किराना दुकानों पर भीड़ एकत्र नहीं हो, इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवसायियों की एक बैठक ली गई जिसमें पुलिस अधीक्षक तथा जिला खाद्य अधिकारी विवेक सक्सेना भी उपस्थित थे। बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा गया।