November 23, 2024

रूई की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आसपास की दुकानों को भी लिया चपेट में

रतलाम, 19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।। शहर के लक्कड़पीठा क्षेत्र में एक रूई पिंजने वाले पिंजारे की दुकान में आग लग जाने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने भयानक रुप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही निगम की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
लक्कड़पीठा स्थित रूई की दुकान में गुरूवार शाम 7.20 पर अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। उस समय दुकान संचालक मशीन से रूई पिंजने का कार्य कर रहा था। आग ने कुछ ही क्षणों में इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पास ही एक टीम्बर (लकड़ी) व्यापारी की दुकान में भी आग फेल गई। घटना के समय दुकान संचालक का पूरा परिवार घर में ही था। धुआं देखकर पीछे के दरवाजे से पूरा परिवार बाहर निकल गया तथा आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी श्री मूले, ओ.क्षेत्र थाना प्रभारी व माणकचौक पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गए थे। आग को देखने वालों की भीड़ काफी मात्रा में जमा हो गई थी। आग में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।

You may have missed