December 25, 2024

राहुल ने प्रियंका- सिंधिया को दिया मिशन, कहा- ‘यूपी में बनाओ कांग्रेस की सरकार’

rahul mds

नई दिल्ली,25 जनवरी(इ खबर टुडे)।प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वांचल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं को अगले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने मिशन दिया है। अमेठी में एक जनसभा के दौरान राहुल ने कहा कि मैंने प्रियंका और सिंधिया को उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है और अगले चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का टारगेट दिया है। अब तीन सैनिक है जो आपके लिए देश में काम कर रहे हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति से पहले राहुल एक स्कूल और भगवान शिव के मंदिर गए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पदभार ग्रहण करके प्रियंका यहां आएंगी। राहुल ने कहा कि मैंने प्रियंका से कहा है कि वह कार्यभार लेने के बाद आपसे आकर मिले।

सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैं मुलायम सिंह जी, मायावती जी और अखिलेश जी का सम्मान करता हूं। मगर राज्य में हमें अपनी जगह बनानी है। हम लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस लोकसभा में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस को कम नहीं आंकने की बात कहते हुए कहा था कि चुनाव के परिणाम सबको चौंका सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds