December 25, 2024

राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए एनडीए के सांसद हरिवंश ने जीत हासिल की,मोदी-शाह के दांव के आगे धरा रह गया कांग्रेस का गुणा-गणित!

rs chunav

नई दिल्ली,09 अगस्त(इ खबरटुडे)। राज्यसभा में सियासी जंग की रणभेरी बज चुकी है. उच्च सदन में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हुए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जद(यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने इस चुनाव में जीत हासिल की है. अब वह राज्यसभा के नए उपसभापति हैं. हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के हक में कुल 105 वोट पड़े. वोटिंग में कुल 222 सांसदों ने हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनडीए के सहयोगी दलों को साधकर साथ में रखने के साथ-साथ विपक्ष के कई दलों का समर्थन हासिल किया. हरिवंश को एनडीए से बाहर के दलों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की.

एनडीए राज्यसभा में जादुई आंकड़े से कम थी. इस चुनाव में बीजेडी के 9 सांसद किंग मेकर की भूमिका में है. राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी और जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से फो न पर बात कर एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन मांगा.

पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से फोन पर बात करके समर्थन के लिए बात की तब तक विपक्ष अपना उम्मीदवार तय ही नहीं कर पाया था. इसका नतीजा हुआ कि एनडीए विपक्ष में सेंध लगाने में कामयाब हो गई.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds