December 25, 2024
control

रतलाम,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले में रबी सीजन 2019-20 अंतर्गत यूरिया उर्वरक के 42000 मेट्रिक टन के विरूद्ध 30769 मेट्रिक टन यूरिया भण्डारित किया गया है तथा 27347 मेट्रिक टन वितरण किया गया है। शेष 3422 मेट्रिक टन उर्वरक जिले में निजी/सहकारिता क्षैत्र में उपलब्ध है। किसान भाई आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का भण्डारण करें। अनावश्यक रूप से ज्यादा उर्वरक भण्डारित न करे, प्रति हैक्टियर प्रथम वार बुरकाव के लिए लगभग 100 किलो यूरिया आवश्यकता होती है, उसी अनुसार मात्रा का उपयोग करें।

माह दिसम्बर में शासन से प्राप्त आवंटन अनुसार रतलाम रेक पाइंट पर कुल 8 रेक यूरिया उर्वरक उपलब्ध होगी, जिसमें से अभी तक 4.5 रेक प्राप्त हो चुकी हैं, शेष 3.5 रेक यूरिया की और प्राप्त होगी। 19 दिसम्बर 2019 को कृभको लि. की रेक से लगभग 1500 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। किसान जहाँ से उर्वरक प्राप्त कर रहे हैं बिल एवं पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही प्राप्त करे।

जिले में उर्वरक की सुचारू व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे किसान जो कालातीत, ओवरड्यू अथवा अऋणी है उनके लिये 20 केन्द्र संचालित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर उपरोक्तानुसार कृषकों को अपने साथ भू-अधिकार पूस्तिका, आधार आई डी लेकर उपस्थित होने पर यूरिया प्रति हेक्टेयर प्रथम बार में 2 बेग एवं दूसरी बार में 2 बेग प्रति हेक्टेयर के मान से देय होगा।

जिले में उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से वितरण करें। आकस्मिक निरीक्षण के दोरान बिना पीओएस मशीन के उर्वरक वितरण करते पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित फर्म की लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। पुनः व्यापारियों से अपिल की जाती हे कि पीओएस मशीन से ही उर्वरक वितरण करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds