January 9, 2025

रतलाम : रक्तदान करने वाले जीवन रक्षकों को बांधे रक्षा सूत्र

thumbnail (1)

रतलाम,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर थैलेसीमिया परिवार के बच्चों द्वारा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से मानव सेवा समिति के पदाधिकारी, डॉक्टर एवं स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधने का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं थैलेसीमिया परिवार के संरक्षक गोविंद काकानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि मानव सेवा समिति द्वारा थैलेसीमिया के लगभग 140 बच्चों को निशुल्क एवं बिना बदले के लगातार रक्त दिया जा रहा है ।

रतलाम के अलावा मंदसौर, नागदा, आलोट, सैलाना, झाबुआ, रावटी, सीतामऊ, जीरापुर राजगढ़ ,मल्हारगढ़, गरोठ, बदनावर, पेटलावद, खाचरोद, जावरा एवं राजस्थान के प्रतापगढ़ से थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चे रक्त चढ़ाने लॉकडाउन में भी मानव सेवा समिति पहुंचे और उन्हें हमेशा रक्त उपलब्ध हुआ।

थैलेसीमिया परिवार की सदस्य वर्षा पवार ने मानव सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए मानव सेवा समिति परिवार के पदाधिकारी डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा दी जा रही जीवन रक्षक सेवाओं के लिए रक्षा सूत्र बांधने हेतु साथियों के साथ आज आई हूं आप सभी के कारण हमें रक्त चढ़ाना आसान हुआ है क्योंकि पूरे प्रदेश में सभी दूर बच्चों को बहुत दिक्कत आ रही है ऐसे में रतलाम के सभी रक्तदाता का आभार भी में थैलेसीमिया परिवार की ओर से करती हूं ।

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन लाल पाटीदार (मुरली वाला) ने मानव सेवा समिति परिवार की ओर से बच्चों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया की आपको कभी भी रक्त की कमी नहीं होने देंगे।

संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत ने बताया कि मानव सेवा समिति ने बच्चों के उम्र को और अधिक बढ़ाने हेतु कंपोनेंट प्लांट की स्थापना की क्योंकि पूरा रक्त चढ़ाने से बच्चों को अनेक बीमारियों से सामना करना पड़ता था। अब उन्हें केवल पैक्ङ रेड ब्लड सेल ही दिए जाते हैं।

वर्षा पवार के साथ प्रेरणा राठौर विवेक जोशी एवं मोहित जोशी ने मानव सेवा समिति के पदाधिकारी, डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं स्टाफ के सदस्य मधु जोशी ,मनीष बाविस्कर,तोल सिंह ,जितेंद्र मालवीय, भारती पाल ,प्रसाद परमार , ललित शर्मा ,विशाल जादव, श्रद्धा पाटीदार,बद्रीलाल भाभर, लाल सिंह वसुनिया एवं सतवान भाई को रक्षा सूत्र बांधे ,श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं भेंट की।

रक्षा सूत्र कार्यक्रम की प्रबंधन व्यवस्था प्रिशा रत्नेश राठी की और से सुरभि राठी द्वारा की गई।
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्य सुनीता काकानी एवं थैलेसीमिया परिवार के सदस्य मनीष जोशी एवं हीरालाल राठौर ने मीडिया परिवार का भी ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए कहां की आपके सहयोग से रक्तदाता निडर होकर सतत रक्तदान कर रहे हैं।

You may have missed