February 1, 2025

रतलाम :मेडिकल कॉलेज से रविवार को 7 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

rtm

रतलाम 12 जुलाई( इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। वही मरीजों के स्वस्थ होने का दौर भी जारी है। इसी बीच रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से रविवार को सात पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ,मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था।

स्वस्थ हुए मरीजों में हरमाला रोड ,राजेंद्र नगर ,मुखर्जी नगर तथा कर् मदी रोड के रहवासी है। मरीज स्वास्थ्य लाभ उपरांत अपने घर पहुंचे है। जिनमे करमदी रोड के चार,1 राजेंद्र नगर ,1 मुखर्जी नगर और १ हरमाला रोड केपेशेंट शामिल है।

You may have missed