February 1, 2025

रतलाम : मेडिकल कॉलेज से आज 3 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

13984e03-3225-4ef4-8575-eb3950a4a545

रतलाम ,10 जुलाई (इ खबर टुडे)।रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर मरीजों के घर पहुंचने का सिलसिला आज शुक्रवार को भी जारी रहा ।आज 3 और पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।

रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से शुक्रवार को 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे । इस अवसर पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ ने मरीजों का अभिनंदन किया ।

आज स्वस्थ होने वाले मरीजों में खाचरोद नाका जावरा का 23 वर्षीय युवक, लक्ष्मणपुरा रतलाम की 43 वर्षीय महिला एवं करमदी रोड रतलाम की 43 वर्षीय महिला शामिल है।

You may have missed