रतलाम : बुधवार को लॉकडाउन का पालन ना करने वालो को पुलिस ने डंडो से समझाया :देखें वीडियो
रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। बुधवार को रतलाम शहर में लॉकडाउन के बीच दी गई छूट के बाद घूमने वाले लोगो को पुलिस के जवानो ने डंडो से लॉकडाउन का मतलब समझाया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगो को पीटने के बाद उनके वाहन भी जब्त किये। जिसके बाद सड़को पर घूमने वाले अन्य लोग अपने घरो में बैठ गये।
फ़िलहाल आज रतलाम में सख्त लॉकडाउन के पहले दिन से अधिकांश सडके खाली दिखी दी। सडको पर सिर्फ पुलिसवाले ही दिखाई दे रहे थे। जहा लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में कई लोग दूध और राशन खरीदने के लिए सड़कों पर निकले थे ।वही कई दुकानों पर भीड़ अधिक होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और उन्हें घर भेजा।
लॉकडाउन के दौरान 12 बजे बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सख्त दिखाई दिया। जिसके के चलते बिना वजह घूमने वाले कुछ नौजवानो को पुलिस ने लक्क्ड़ पीठा रोड पर रोक कर डंडे मारे और साथ ही उनके वाहन जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की प्रकिया की।
इस बीच कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को लेकर रतलाम में कई इलाकों में दुकानों के बाहर 2-3 फुट की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं जिसमें जनता खड़ी रहकर खरीददारी करे । जो सोशल डिस्टेंस का बढ़िया उदाहरण है।