रतलाम, धार, झाबुआ सहित इन पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
भोपाल,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के पांच जिलों रतलाम, धार, झाबुआ, आलीराजपुर और खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश की आशंका पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है। वहीं 9 जिलों मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उधर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में भारी बारिश
मध्य प्रदेश में बीते 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिले तरबतर हो गए हैं। तेज हवाएं भी चल रही है। नदियां उफान पर आ गई है और बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। भोपाल में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। थाने से लेकर मंदिर और घरों तक पानी घुसने की खबरें हैं। निचले इलाकों में रातभर पानी भरा रहा और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भोपाल शहर में बीते 24 घंटे के भीतर साढ़े 8 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा सीहोर जिले में सर्वाधिक औसत 316 मिमी यानी 12.4 इंच बारिश दर्ज की गई है।
उज्जैन के रामघाट पर मंदिर डूबे
उज्जैन शहर और आसपास के इलाकों शुक्रवार रात से बारिश जारी है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। शिप्रा नदी के रामघाट पर कई मंदिर भी डूब गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में (21 अगस्त की सुबह 8 बजे से 22 अगस्त की सुबह 8 बजे तक) भोपाल शहर में औसत 8.59 इंच (215.4 मिमी), भोपाल जिले में औसत 8.2 इंच (210.6 मिमी) बारिश हो चुकी है। इंदौर में औसत 10.3 इंच (263.4 मिमी) बारिश हुई है। इसी प्रकार होशंगाबाद जिले में औसत 182.2 मिमी, उज्जैन में 115 मिमी, रायसेन में 147.4 मिमी, शाजापुर में 103 मिमी, खंडवा में 93 मिमी, धार में 104.4 मिमी, गुना में 32.8 मिमी, खजुराहो में 37 मिमी, सतना में 11.8 मिमी, रीवा में 4.4 मिमी, दमोह में 29 मिमी, रतलाम में 49 मिमी, बैतूल में 48.6 मिमी, सागर में 53.4 मिमी, पचमढ़ी में 12 मिमी, जबलपुर में 10.5 मिमी, ग्वालियर में 7.2 मिमी, खरगोन में 27 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी बना हुआ है। छिंदवाड़ा जिले में 27 मिमी, सिवनी में 15.2 मिमी, मंडला में 26 मिमी, नरसिंहगढ़ में 39 मिमी बारिश हुई है। दतिया में 7.7 मिमी बारिश हुई है।सीहोर में सर्वाधिक बारिश होने से नदियां उफान पर है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। सीहोर जिले के आष्टा में 9.52 इंच (242 मिमी) और बुधनी में 7.67 इंच (195 मिमी) बारिश हो चुकी है।