November 14, 2024

रतलाम ट्रॉफी-2 : रतलाम इंडियन और रिलायबल की टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज से होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

रतलाम,22 दिसंबर (इ खबर टुडे)। नेहरू स्टेडियम में आयोजित रतलाम ट्रॉफी-2 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इनमें रतलाम इंडियन और रिलायबल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में खेले गए मैच में बाउंड्री से बाहर कैच पकड़ने वाले दर्शकों को भी आयोजकों ने पुरस्कार बांटे।प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा किया जा रहा है। पहले मुकाबले में मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, अशोक जैन लाला व सुशील संघवी थे। कोठारी ने कहा खेल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। जिस प्रकार खेल में उतार चढ़ाव आते हैं उसी प्रकार जीवन में भी उतार चढ़ाव आते हैं। जीवन को भी खिलाड़ी की तरह जीना चाहिए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।

प्रतियोगिता में सभी मैच 12-12 ऑवर के खेले जा रहे हैं। शुक्रवार को पहला मैच रिलायबल व बाबुस के बीच हुआ। इसमें रिलायबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को 109 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक स्कोर आरीफ ने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबुस की टीम 70 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। बाबुस के नवीन गवली ने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में दूसरा मैच रतलाम इंडियन व जांबाज क्लब के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि एसपी अमित सिंह, भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, आयोजक अक्षय संघवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। रतलाम इंडीयन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 109 रन बनाएं। इसमें भीम कप्तान ने 26 रनों का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जांबाज की टीम 88 रन बनाकर आउट हो गई। जांबाज के शशि पटेल ने 49 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच दिलीप बिजवा रहे। राहुल शर्मा ने बताया कोषाध्यक्ष ओम जाट ने दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने वालों को 500 रुपए के पुरस्कार दिए। मैच में एंपायरिंग अनुज शर्मा, भय्यू मईडा व योगेश पाल रहे। कामेंट्री चंचल पाजी, हितेश बरमेचा, पीयूष सांकला ने की।

You may have missed

This will close in 0 seconds