रतलाम :जिले में शनिवार को मिले 7 कोरोना मरीज
रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। शनिवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नये कोरोना मरीज समाने आ चुके है। शनिवार को जिले कोरोना के 7 मरीज सामने आये है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की लैब में सैंपल की जांच में रतलाम के सखवाल नगर के 15 वर्षीय बालक पोरवालो का वास के 45 वर्षीय पुरुष ,डीडी नगर की 31 वर्षीय महिला तथा 31 वर्षीय पुरुष ,ताल के वार्ड नंबर 15 के 66 वर्षीय पुरुष तथा इंदौर के गणेश कॉलोनी की 49 वर्षीय महिला तथा 49 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज के कुल पॉजिटिव सैंपल 7 मिल चुके हे।