December 26, 2024

रतलाम जिले में बाइकों की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

rt_ac2__16_01_2016
रतलाम16 जनवरी(इ खबरटुडे)।बांसवाड़ा रोड पर जलीय मुख्यालय से करीब चार किमी दूर बंजली हवाई पट्टी के पास शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइक चालको की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए हैं।

जानकारी के अनुसार एक बाइक चालक रतलाम से सैलाना की तरफ जा रही थी जबकि दूसरा बाइक चालक सामने से रतलाम की तरफ आ रहा था । तभी दोनों के वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इससे दोनों बाइक चालक दूर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । करीब आधे घंटे तक दोनों के शव सड़क पर ही पड़े रहे। इससे मार्ग पर जाम लग गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। एक बाइक चालक नेे हेलमेट पहन रखा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके सिर से हेलमेट टूटकर दूर जा गिरा।
मृतको की शिनाख्त शाकिर पिता शरीफ खान (35) निवासी ग्राम दिवेल और भगवानदास पिता सन्तोषदास बैरागी (50) निवासी ग्राम धामनोद के रूप में हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds