रतलाम :जिले में नहीं थम रहा कोरोना का क़हर ,1 वर्षीय बालिका समेत 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रतलाम,08 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है। रतलाम में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे है। गुरुवार को रतलाम शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों से करीब 16 कोरोना मरीज सामने आ चुके है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 सौ पार हो चूका है।
जानकारी के अनुसार आज रतलाम में साईं मंदिर टेकरी धामनोद की 30 वर्षीय महिला, बड़ावदा के 53 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर क्वार्टर रतलाम के 50 वर्षीय पुरुष बजाज खाना जावरा के 40 वर्षीय पुरुष ,जवाहर नगर रतलाम की 72 वर्षीय महिला ,8 लाइन हसन पालिया के 40 वर्षीय पुरुष ,गांधीनगर रतलाम की 54 वर्षीय तथा 37वर्षीय महिला, सज्जन धाम प्रताप नगर रतलाम की 38 वर्षीय महिला ,मांगरोल बिलपांक के 37 वर्षीय पुरुष, शुभ विहार कॉलोनी रतलाम के 31 वर्षीय पुरुष, बस स्टैंड शिवगढ़ के 42 वर्षीय पुरुष ,नीम चौक मोहल्ला रतगढखेड़ा की 3 वर्षीय बालिका तथा 1 वर्ष की बालिका जावरा रोड रतलाम के 67 वर्षीय पुरुष एवं शास्त्री नगर रतलाम की 65 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 16पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।