November 27, 2024

रतलाम जिले के विद्यालयों में भी देखा और सुना गया मुख्यमंत्री का प्रेरणा संवाद

दूरदर्शन व आकाशवाणी से हुआ सीधा प्रसारण

रतलाम ,03 फरवरी (इ खबरटुडे)।कक्षा 10 वीं से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए प्रेरणा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज शनिवार को मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल में विद्यार्थियों के साथ प्रेरणा संवाद किया। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से हुआ। रतलाम जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों ने इस संवाद को ध्यान से सुना तथा मुख्य मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रतलाम जिले के विद्यालयों में प्रेरणा संवाद को सुनने / देखने के लिए रेडियो एवं टी.वी. की व्यवस्था की गई थी। प्रेरणा संवाद के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रत्साहन योजना, लैपलॉप प्रदाय योजना, परीक्षाओं के दौरान तनाव रहित समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने आदि के संबंध में विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया गया।

विद्यार्थियों के लिए “एम.पी. कैरियर” मोबाइल एप एवं “विमर्श” पोर्टल
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा संवाद के साथ-साथ ही शासन द्वारा ‘एम.पी. कैरियर’ मोबाइल एप और ‘विमर्श’ पोर्टल तैयार किया गया है। ‘एम.पी.कैरियर’ मोबाइल एप विद्यार्थियों की अभिरुचि के परीक्षण के लिए तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थी जान सकेंगे कि वे आगे की पढ़ाई किस विषय में करें। ‘विमर्श’ पोर्टल विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालयों को अकादमिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल में विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण विषयों के वीडियो, मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, विगत वर्षों के प्रश्न पत्र तथा मॉडल उत्तर आदि उपलब्ध रहेंगे।

You may have missed