रतलाम :कोरोना वायरस का संक्रमण जारी ,आज भी 14 वर्षीय बालिका समेत 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रतलाम,14 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है।बावजूद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते देखे जा सकते है। बुधवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कोरोना के 15 नये मरीज मिले है।वही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब दो हजार से पार हो चूका है।
जानकारी के अनुसार आज रतलाम के गंगासागर के 37 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला ,राजीव नगर के 24 वर्षीय तथा 57 वर्षीय पुरुष, विनोबा नगर के 46 वर्षीय पुरुष, मुखर्जी नगर की 40 वर्षीय महिला, डीजल शेड रोड रेलवे के पास की 65 वर्ष की महिला, 45 वर्षीय ,40 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय युवक ,14 वर्षीय बालिका, काटजू नगर की 63 वर्ष की महिला, जावरा की साईं धाम कॉलोनी के 64 वर्षीय पुरुष तथा रतलाम की लंबी गली की 58 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है।