January 23, 2025

रतलाम: एक ही क्षेत्र के चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

j road

रतलाम,06 मई (इ खबर टुडे)। बुधवार सुबह प्राप्त हुई 38 रिपोर्ट में से 4 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं 33 रिपोर्ट नेगेटिव है। इस तरह जिले में कोरोना वायरस प्रभावितों की संख्या 20 हो गई है। मेडिकल कॉलेज में 7 लोगों का उपचार किया जा रहा है, जिनकी हालत स्थिर है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में 33 सैंपल नेगेटिव आये है, साथ ही 1 सैंपल रिजेक्टेड आया हैं । वही ( 3 पुरुष , 1 महिला ) कुल 4 पॉजिटिव आये हैं। इसमें भी अच्छी खबर यह है कि चारो पॉजिटिव पूर्व के कंटेमेन्ट क्षेत्र जावरा फाटक के हैं, इसलिए कोई नवीन कन्टेनमेंट एरिया नही बनाया जावेगा ।

इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या – 20 हो चुकी है। वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या – 7 , सभी का स्वास्थ स्थिर है ।

You may have missed