रतलाम अनाज मंडी से दिन दहाड़े चोरी
रतलाम,04 मई (इ खबरटुडे)।रतलाम कृषि उपज मंडी में आए दिन चोरी की वारदात से व्यापारी के अलावा किसान भी परेशान है। कृषि उपज मंडी के हालात इतने खराब है कि मंडी प्रशासन की सुरक्षा केवल नाम की रह गई है,यहा चोर रात तो ठीक दिन में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है ,हर माह चोरी की वारदात को आजाम दे रहे है। कभी किसान के वाहनों से बेटरी ,पॉट्स आदि चोरी हो रहे है तो कभी व्यापारियों के दूकानो से गेहू,सोयाबीन और अन्य सामग्री चोरी हो रही है।
आज भी एक ऐसी ही चोरी की घटना सामने आई है ,गुरुवार को भी व्यापारी हितेश ट्रेडर्स के यहां बारदान सिंलने वाले और ऑटो चालक ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ,वारदात सुबह 11 बजे की है। चोरी की शिकायत पर सालाखेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शाहिद और ऑटो चालक जुगनू को मंडी से गिरफ्तार कर बजरंग नगर घर पहुंचे,जहाँ से लोडिग वाहन सहित तीन बोरी गेहू और 15-20 बंडल बारदान बरामद किये।
व्यापारियों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में आये दिन चोरी की वारदाते हो रही है ,लेकिन मंडी में सुरक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है,मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सीसीटीवी कैमरे भी सही नहीं है जिन में वारदात के समय के फ़ुटेज सही आ सके।