November 2, 2024

मेरे मन में जनता के काम करने का जुनून है – मुख्यमंत्री श्री चौहान

जावरा में जन आशीर्वाद यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ अभूतपूर्व स्वागत
रतलाम 14 अगस्त (इ खबरटुडे)। मेरे मन में एक ही जुनून है कि जनता की समस्याओं का समाधान और जनता के काम समय पर कैसे करूं। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस जावरा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कही। जावरा में जन आशीर्वाद यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। जावरा के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जावरा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,पूर्व सांसद डा.लक्ष्मीनारायण पाण्डेय,राज्यमंत्री मनोहर ऊँटवाल, जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप पाण्डेय, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय, पूर्व विधायक  रूगनाथसिंह आंजना भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि जावरा की जनता ने सडकों पर मौजूद रहकर  स्वागत किया है,उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। जनता ने मुझमें जो भरोसा दिखाया है वह जान देकर भी नहीं टूटेगा। क्षेत्र की जनता ने मुझ पर फूलों की वर्षा की है मैं ऐसी जनता को कांटे नहीं चुभने दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत 50 साल में जितने विकास के कार्य हुए हैं उससे दस गुना ज्यादा विगत दस सालों में भाजपा शासन काल के दौरान हुए हैं। पहले दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को सडको के गड्ढ़ो से पता चल जाता था कि मध्यप्रदेश की सीमा प्रारंभ हो गई है किन्तु अब हमने मध्यप्रदेश में उच्च गुणवत्ता की सडके बनाई हैं जिससे लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमको अंधेरा उपहार में मिला था इस अंधेरे को हमने दूर किया है। एक बार मैने पिछले मुख्यमंत्री से बिजली की मांग की थी तो उनका जवाब था कि बिजली कोई पेड़ पर लगती है जो मैं तोड़ कर ला दूँ। हमने प्रदेश की जनता को बिजली प्रदान करने के लिए पूरे मन से कोशिश की है जिसका प्रतिफल हमें मिला है।आज हमने प्रदेश के ग्रामीणों को अटल ज्योति अभियान के व्दारा 24 घंटे घरेलू विद्युत प्रदान की है।अब हमारे बच्चे बिजली की रोशनी में अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि उन्हें अब बिजली कितनी मिल रही है और पहले कितनी मिलती थी। जनसमुदाय का जवाब था कि उन्हें अब भरपूर बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर में निरन्तर गिरावट आ रही है। यदि इसे समय पर रोका नहीं गया तो मालवा को रेगिस्तान बनने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि मालवा को हरा-भरा बनाने के लिए हमने नर्मदा नदी को क्षिप्रा नदी से लिंक करने की योजना बनाकर अमल प्रारंभ कर दिया है। इससे रतलाम को भी लाभ मिलेगा। कृषि के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में लगभग साढ़े सात लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी। इस रकबे को हमने बढ़ाकर 25 लाख हैक्टेयर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कि जब तक खेती को फायदे का धन्धा नहीं बना दिया जाता तब तक किसान सुखी नहीं हो सकता।हमने किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले इसके लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी पर बोनस दिया है। पहले किसानों को खेती किसानी के लिए 18 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता था जिसे हमने शून्य प्रतिशत पर ला दिया है। प्रदेश में कोई गरीब भूखा नहीं सोए इसके भी प्रबंध किए गए हैं। गरीबों को अन्नपूर्णा योजना के तहत एक रूपए किलो गेहूं एक रूपए किलो नमक तथा दो रूपए किलो चावल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल के निरन्तर बढ़ते दामों के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति जहां भी शासकीय भूमि पर आवास बनाकर रह रहा हो उसे पट्टा देंगे। प्रदेश के गरीबों के लिए रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत को पूरा करने में किसी तरह की कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैंै। प्रदेश में कोई भी बच्चा सुविधाओं के अभाव में अब बिना पढ़े -लिखे नहीं रहेगा। कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां यदि अन्य स्थलों पर अध्ययन के लिए जाती है तो उसे नि:शुल्क साईकिल दी जा रही है। नि:शुल्क साईकिल देने का काम अब बेटों के लिए भी किया जा रहा है। बेटी यदि अच्छें अंकों के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करती है तो उन्हें गांव की बेटी के रूप में आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश के विद्यार्थियों को मेडिकल,इंजीनियरिंग आदि उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना भी प्रारंभ की गई है। रतलाम जिले को विगत दिनों मेडिकल कालेज की भी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि डीएमआईसी परियोजना के तहत रतलाम में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय व्यक्तियों को 50 प्रतिशत रोजगार प्रदान करने का नियम भी बनाया गया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उद्यमी बनकर सामने आएं। प्रदेश सरकार उन्हें मदद करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को पिछड़ा नहीं रहने देंगे। हर क्षेत्र में प्रगति हासिल करने का प्रयत्न करेंगे। सबको रोजगार मिले यही हमारी इच्छा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एफडीआई रिटेल पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के जन्म को अब शापित नहीं माना जा रहा है क्योंकि अब बेटियां पैदा होने पर उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित किया जाता है। गांव की बेटी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान पांच हजार रूपए प्रतिवर्ष दिया जा रहा है वहीं गरीब माता-पिताओं को अब बेटियों की शादी की चिंता नहीं सताएगी क्योंकि अब प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना शुरू है।बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन की हसरत भी प्रदेश सरकार ने पूरी करते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ कर विभिन्न तीर्थ स्थलों का बुजुर्गों को भ्रमण कराया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों की चिंता करते हुए उनकी देख-रेख करने के लिए संतानों को जवाबदेह बनाने के लिए कानून बनाया है। जो लोग अपने वृद्ध माता-पिता की देख-रेख नहीं करेंगे उन्हें दण्डित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार हिन्दुस्तान को नीचा दिखाने का काम कर रही है। चीन हमारी सीमा में घुसता चला आ रहा है और पाकिस्तान समय-समय पर युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे में देश नहीं चलता है।देश चलेगा तो पूरे स्वाभिमान के साथ। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लोकप्रियता से विचलित होकर विपक्षी दल तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने आम जनता से झोली भरकर आशीर्वाद मांगा। साथ ही इसके लिए आम जनता से घर-घर जाकर आशीर्वाद मांगने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जावरा नगर के विकास के लिए दो करोड़ रूपए प्रदान किए जा रहे हैंै जो कि शीघ्र ही नगर पालिका को मिल जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जावरा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा.लक्ष्मीनारायण पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हाडा,श्री अभय कोठारी,डा.दिलीप शाकल्य, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश मेहरा, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष श्री रतनलाल लाकड, श्री भेरूलाल पाटीदार, श्री नंदकुमार सेनी,श्री प्रहलाद पोरवाल,श्री चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, श्री विश्वजीतसिंह राठौर,श्री हरिराम शाह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री महेश सोनी, पिपलौदा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उपमा पटेल,जावरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती नमिता शाकल्य, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष श्रीमती पार्वती पाटीदार,श्री प्रदीप चौधरी, जावरा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अनिल दसेड़ा,श्री अशोक जैन आंटिया भी उपस्थित थे।
——

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीन हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक वितरित किए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जावरा प्रवास के दौरान आज जावरा क्षेत्र के तीन हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत श्रीमती राजूबाई एवं श्रीमती कालिया बी को एक-एक लाख रूपए तथा ईश्वरलाल को साढ़े सात हजार रूपए का चैक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जावरा तहसील के ग्राम बोरवनी निवासी श्री कारूलाल नायक एवं श्री हुसैन खान की बोरवनी से सैलाना फसल विक्रय के लिए ले जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनकी पत्नी क्रमश: राजूबाई पति स्व.कारूलाल तथा श्रीमती कालिया बी पति स्व.श्री हुसैन खान को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसी तरह पिपलौदा तहसील के ग्राम मावता निवासी ईश्वरलाल पिता श्री हीरालाल का थ्रेसर मशीन में हाथ आने के कारण आंशिक अपंगता होने से साढ़े सात हजार रूपए की सहायता दी गई ।cmjaora1 cmjaora3

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds