January 16, 2025

मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं युवा उद्यमी हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन 01 अप्रैल से आमंत्रित

cm empoiment

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र दिनांक 01 अप्रैल 2017 से किसी भी एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है एवं ऑनलाईन की हुई आवेदन की दो हार्ड कॉपी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आनंद कॉलोनी रतलाम में आवष्यक सहपत्रों सहित कार्यालयीय समय में प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु कम से कम पॉचवी उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य, ऋण सीमा पचास हजार से दस लाख तक मार्जिनमनी सहायता 15 से 30 प्रतिषत अधिकतम दो लाख रूपये, ब्याज अनुदान पॉच प्रतिषत की दर से सात वर्ष तक अधिकतम रूपये पच्चीस हजार प्रतिवर्ष एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु कम से दसवीं उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य, ऋण सीमा दस लाख से एक करोड़ तक मार्जिनमनी सहायता पूंजीगत लागत का पन्द्रह प्रतिषत अधिकतम बारह लाख, ब्याज अनुदान पॉच प्रतिषत की दर से सात वर्षो तक अर्हताऐं पूर्ण करना आवष्यक रहेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है

You may have missed