मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध मंच पर पहुंची महापौर रिवाल्वर के साथ
रतलाम,05 जून (इ खबर टुडे)।आज रतलाम के सैलाना में लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में उस समय अचानक हड़कम मच गया जब रतलाम महापौर डॉ सुनीता यार्दे मंच पर 5 जिंदा राउंड के रिवाल्वर के साथ मच पर दिखाई दी.इधर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सभा संबोधित कर रहे थे ,जैसे ही महापौर के पास रिवाल्वर होने की सुचना मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मीयो को मिली उन्होंने बिना देर किये रिवाल्वर को अपने कब्जे में कर लिया।
मुख्यमंत्री की सैलाना सभा आज सुरक्षा से जुड़े सवालों के घेरे में रही। सुरक्षा में लगाई गई फोर्स में कमी नजर आई। जांच करने पर पाया गया कार्यक्रम में शहर के विधायक मध्यप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष ,मध्यप्रदेश कृषक आयोग अध्यक्ष ,रतलाम ग्रामीण विधायक ,जावरा विधायक ,महापौर समेत कई बड़े नेताओ के पदों के चलते किसी भी सुरक्षाकर्मी ने चेकिंग करना उचित नहीं समझा .जिसके चलते रिवाल्वर सीएम के मंच तक पहुंच गया है.चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा है इसी कारण समारोह में अचानक हड़कम मच गया.
गलती से रह गया रिवाल्वर -महापौर
रिवाल्वर अपने साथ लाने का कारण पूछने पर महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने बताया कि मुझे ध्यान नहीं रहा और समारोह में गलती से रिवाल्वर लेकर आ गई. जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कई बार बिना किसी सुरक्षा के आमसभा व समारोह में आमलोगो के बिल्कुल बीच में पहुंच जाते है वही रतलाम महापौर डॉ सुनीता यार्दे को मुख्यमंत्री के समारोह में भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा से ज्यादा स्वय की सुरक्षा की चिंता होती है ,क्यों कि रिवाल्वर कोई ऐसी आम वस्तु नहीं है जिसे कोई गलती से मुख्यमंत्री के समारोह लेकर आ जाये।