मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना,विधायक ने पंजीयन स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा
रतलाम,09 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों के पंजीयन का अभियान जारी है। सोमवार को विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने गांधीनगर क्षेत्र में पंजीयन स्थल पर पहुॅचकर इस कार्यवाही का जायजा लिया।
भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के माध्यम से क्षेत्रवासियों के पंजीयन पत्र भरकर नगर निगम को सौंपे गए। श्री काश्यप ने पंजीयन स्थल पर उपस्थित श्रमिक परिवारों से चर्चा करते हुए सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
श्री काश्यप की उपस्थिति में जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सारस्वत ने क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन फार्म भरे। भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों का पंजीयन कराए जा रहे हैं। श्री काश्यप के साथ इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सारस्वत, सह संयोजक विवेक शर्मा, योगेश केथवास, विपिन पोरवाल, प्रहलाद राठौर, हरीश पाटीदार, जिला कार्यसमिति सदस्य सतीश बाहैती, कालू रोतेला, भवानीसिंह राजावत, गौरव मोदी, मंडल संयोजक असीम व्यास, करणधीर बड़गोत्या, एवं राजेश बैरागी आदि उपस्थित थे।