October 15, 2024

मिठाई दुकानों पर रखी शेष मिठाई नष्ट की जाएगी

रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि जिले में मिठाई विक्रेताओं के यहां बची हुई शेष मिठाई सामग्री नष्ट की जाएगी।

विक्रेता अपनी दुकान की बची हुई मिठाई बेच नहीं सकेंगे न स्वयं उपयोग करेंगे ना ही किसी को देंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए 26 मार्च को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक नगर निगम के कचरा वाहन दुकानों पर आकर मिठाई लेकर उसे डंपिंग ग्राउंड पर नष्ट करेंगे।

सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों के सामने मार्किंग की जा रही है
कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए मार्किंग की जा रही है ताकि आमजन संक्रमण से बच सकें।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर किराना, सब्जी, दूध, फल इत्यादि दुकानों के सामने चूने से एक निश्चित दूरी की मार्किंग की जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति इससे एक निश्चित दूरी पर रहेगा और संक्रमण से बचाव हो सकेगा।

You may have missed