November 24, 2024

मां कालिका के दर्शन कर राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के लिए रवाना हुए नर्मदानंद बाप जी

रतलाम,23 सितंबर (इ खबरटुडे)। नित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मदानंद बाप जी सोमवार सुबह मां कालिका के दर्शन कर द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा पर रवाना हो गए। इस मौके पर बडी संखया में उपस्थित भक्तों ने उन्हे भावभीनी बिदाई दी।
नर्मदानंद बाप जी ने बारह हजार किमी की पदयात्रा प्रारंभ करने के पहले सोमवार सुबह कालिका माता मन्दिर पंहुच कर मां कालिका के दर्शन किए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशोकानन्द जी भारतीय भी उनके साथ थे। यात्रा के लिए प्रस्थान करने कर उन्हे बिदा देने के लिए बडी संख्या में भक्तजन कालिका माता मंदिर में उपस्थित थे।
आश्रम के भक्त राजेश सक्सेना,एडवोकेट शैलेन्द्र गौड,कांग्रेस नेता प्रभू राठौड समेत बडी संख्या में उपस्थित भक्त जनों से संत श्री नर्मदानंद बाप जी को पुष्पहार पहना कर उन्हे बिदा किया। आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानन्द जी भारतीय ने हरी झंडी दिखाकर उनकी यात्रा को रवाना किया।
संत श्री नर्मदानंद बाप जी के साथ संतों के अलावा विभिन्न स्थानों से आए करीब दो दर्जन भक्तों ने भी इस यात्रा के लिए प्रस्थान किया। नर्मदानद बाप जी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे और फिर चार पहिया वाहन से गंगौतरी पंहुचेंगे। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा की उनकी पदयात्रा ,29 सितंबर को गंगोत्री से प्रारंभ होगीं। गंगोत्री का पवितर जल लेकर वे सबसे पहले केदारनाथ पंहुचेंगे और इसके बाद अन्य ज्योतिर्लिगों की पदयात्रा करेंगे।

You may have missed