January 22, 2025

महाराष्ट्र: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, कद्दावर नेता विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, राज पुरोहित, एकनाथ खड़से के टिकट कटे

bjp logo

नई दिल्ली,04 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता विनोद तावड़े, प्रकाश मोहता, राज पुरोहित और एकनाथ खड़से का टिकट कट गया है. तावड़े की जगह बोरीवली सीट से सुनिल राणे को बीजेपी ने टिकट दिया है. प्रकाश मेहता की जगह घाटकोपर इस्ट से पराग शाह और राज पुरोहित की जगह कोलाबा से राहुल नार्वेकर को दिया टिकट गया है. खड़से की जगह मुक्ताईनगर से उनकी बेटी को टिकट मिला है.

बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में भी वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने मुक्ताईनगर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. नामांकन दाखिल करने के बाद एकनाथ खड़से ने कहा था कि ”मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. मेरा नाम पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में नहीं है, लेकिन मुझे टिकट मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मुझे नहीं पता कि यह सीट शिवसेना के पास है या बीजेपी के पास है.” अब इसी सीट से उनकी बेटी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इस लिस्ट में मुक्ताई नगर से रोहिणी खड़से, कटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसार से प्रदीप पटोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकाले, गोलकोपुर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर उम्मीदवार बनाया गया है.

आज है नॉमिनेशन की आखिरी तारीख

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख आज यानी 4 अक्टूबर है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

You may have missed